जिले के 262 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता पहली बार 22 फरवरी को घर से ही डालेंगे वोट, बैलेट बाक्स लेकर घर पहुंचेंगी पोलिंग पार्टियां
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
देश के चुनाव इतिहास में पहली बार यह मौका है कि 18वीं विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का मतदान कराने के लिए पोलिंग पाटियां उनके घर पहुंचेंगी। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए 58 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षित किया गया है। इसमें से 52 पोलिंग पार्टियां 22 फरवरी को सुबह सात बजे कलक्ट्रेट से रवाना की जाएंगी। सभी पोलिंग पार्टियां अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र में चिन्हित दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के घर पहुंच उनका मतदान कराएंगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक पूरे जिले में कुल 262 ऐसे मतदाता चिन्हित किए गए हैं जिनकी उम्र अस्सी वर्ष के पार है और वह चलने-फिरने में पूरी तरह अस्वस्थ हैं। उनके अलावा अचलस्थ ऐसे दिव्यांग वोटरों को भी घर पर ही मतदान का मौका मिलेगा जिन्होंने घर पर ही मतदान करने का आवेदन किया था। 22 फरवरी को जो दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता किसी कारण से मतदान से वंचित रह जाएंगे तो उनके अगले दिन 23 फरवरी को उन्हें मतदान का मौका मिलेगा। पोलिंग पार्टियां उनके घर पहुंचेंगी। बैलेट पेपर से बैलेट बाक्स में मतदान कराएगी। तीन मार्च को बूथों पर मतदान के बाद दस मार्च को एक साथ सभी के मतों की गिनती होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम सत्येन्द्र कुमार ने दिव्यांगों व बुजुर्ग मतदाता के मतदान को लेकर पूरी तरह से निष्पक्षता, गोपनीयता बनाए रखने का निर्देश दिया है।
जिले में हैं 19.41 लाख मतदाता, इसमें से अस्सी प्लस के हैं 21 हजार वोटर
जिले में कुल 19 लाख 41 हजार 979 मतदाता हैं। इनमें से 14 हजार 516 मतदाता दिव्यांग हैं। वहीं 80 वर्ष से अधिक उम्र के 21 हजार 964 मतदाता हैं। इन मतदाताओं की सहूलियत के लिए निर्वाचन आयोग ने घर से ही मतदान कराने का निर्देश दिया था। फार्म 12 बी भरने व पूरी तरह से चलने फिरने में अक्षम दिव्यांग व अस्सी साल उम्र से अधिक कुल 262 मतदाताओं ने जिला निर्वाचन कार्यालय को बीएलओ के माध्यम से आवेदन पत्र भेज घर पर ही मतदान करने की इच्छा जताई थी। जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 22 व 23 फरवरी को चिन्हित 262 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का उनके घर पर ही मतदान कराने की तैयारी पूरी करा ली है।
वीडियोग्राफी टीम की निगरानी में बैलेट पेपर पर गुप्त तरीके से मुहर लगाएंगे दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक चलने-फिरने में पूरी तरह अक्षम जिले के सभी विधानसभाओं में 262 मतदाता चिन्हित हैं। 22 व 23 फरवरी को ये मतदाता अपने घर से ही मतदान करेंगे। इस दिन संबंधित बूथ की पोलिंग पार्टियां बैलेट बाक्स व बैलेट पेपर आदि निर्वाचन सामग्री लेकर इनके घर पहुंचेगी। वहां पोलिंग पार्टी इन मतदाताओं को बैलेट पेपर देकर मतदान करायेगी। बैलेट पेपर पर अपने पसंद के उम्मीदवार के चुनाव चिह्न के आगे मतदाता गुप्त तरीके से मुहर लगाएंगे। उसे गोपनीय तरीके से ही बैलेट बाक्स में डालेंगे। इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी मदन कुमार वर्मा ने बताया कि पनियरा विधानसभा क्षेत्र में 54 अचलस्थ दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से मतदान करने की छूट दी गई है। 22 फरवरी को पोलिंग पार्टीयां मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान कराएंगी।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील